बिहार की रणजी टीम कोलकाता रवाना, देखे टीम लिस्ट

पटना 10 फरवरी: आगामी 17 फरवरी 2022 से बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाली क्रिकेट का महाकुंभ रणजी ट्रॉफी सत्र 2021- 22 के लिए बिहार की रणजी टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई।

टीम रवानगी से पहले टीम के कप्तान और स्पोर्ट स्टाफ से बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने फोनी वार्ता कर मंगलमय यात्रा की कामना की और प्लेट ग्रुप के सभी रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में जीत दर्ज कर बिहार का नाम रोशन करने के लिए हौसला बढ़ाते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी।

जबकि बीसीए के सीईओ मनीष राज ने पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से कोलकाता के लिए खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को रवानगी कराई।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि वर्तमान मैच फिक्सचर के अनुसार बिहार की रणजी टीम को प्लेट ग्रुप में शामिल किया गया है। जिसके सभी मुकाबले कोलकाता में खेली जाएगी और बिहार की टीम अपना पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला 17 फरवरी से मिजोरम के साथ खेलने उतरेगी।

जबकि 24 फरवरी से बिहार की दूसरी भिड़ंत सिक्किम के साथ होगी।वहीं 3 मार्च से बिहार अपना तीसरा मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ कोलकाता में खेलने उतरेगी।
रणजी ट्रॉफी सत्र 2021- 22 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले चयनित खिलाड़ियों की सूची

निम्नलिखित इस प्रकार है:-

आशुतोष अमन (कप्तान), यशस्वी ऋषभ (उप कप्तान), बाबुल कुमार, विपिन सौरभ (विकेटकीपर ), मंगल महरुर, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, सकीबुल गनी, अभिनव कुमार, हर्ष विक्रम सिंह, प्रत्यूष कुमार सिंह, शिवम सिंह, ऋषभ राज, दीपक कुमार, निखिल आनंद (विकेटकीपर), प्रिंस कुमार, गोविंद देव चौधरी, लखन राजा, बंशीधर, पवन गुप्ता, अनुजीत परमार, सौरभ कुमार, मलय राज, विक्रांत सिंह और अमित कुमार को 25 सदस्य टीम में शामिल की गई है।

जबकि स्टैंड बाय मे

सचिन कुमार, कमलेश सिंह, मोहम्मद मुख्तार, नवाज खान, गुलाम रब्बानी, विजय वत्स, वरुण राज, प्रशांत कुमार सिंह, नमन गौरव, आशुतोष कुमार (विकेटकीपर), अभिषेक कुमार सिंह, कुमार मृदुल, मनीष सेन, आदित्य झा और कुंदन गुप्ता को रखा गया है।

सपोर्ट स्टाफ के रूप में

मुख्य कोच – जिशान उल याकिन,

कोच – पवन कुमार,

फिजियो – डॉ. हेमेदु कुमार सिंह,

ट्रेनर – अखिलेश शुक्ला,

टीम मैनेजर – विष्णु कुमार

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।