मुरादाबाद अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,संभल सीसी व रुक्मणी सीसी अपने मुकबले जीते

मुरादाबाद 15 फरवरी:  आज अंडर-19 इंटर क्लब क्रिकेट लीग कम नाक आउट टूर्नामेंट का आयोजन आई॰एफ़॰टी॰एम॰ यूनिवर्सिटी के मैदान पर किया गया ।जिसमें आज दो मैच खेले गये । मैच शुरू होने से पहले डी॰एस॰ए॰ के अध्यक्ष श्री शरद चन्द्र अग्रवाल व वरिष्ठ सदस्य एस॰पी॰ उपाध्याय का निधन हो जाने के कारण दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनको ऋधांजलि आर्पत की गई। ।तदपश्चात श्री विजय गुप्ता दुआरा टूर्नामेंट का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

पहला मैच संभल क्रिकेट क्लब व अब्बासी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अब्बासी क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए फ़ैजन ने 16 रन बनाये। संभल के लिए गैनबाज़ी में प्रवीण ने 3 व जयप्रकाश ने 2 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करते हुए संभल ने 11.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष हासिल कर लिया। टीम के लिए शिवम् ने नवाद 16 रन बनाये। इस तरह ये मुक़ाबला संभल ने 7 विकेट से जीत लिया।

दूसरा मुक़ाबला पारकर क्रिकेट क्लब व रुक्मणी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पारकर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 40 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए हिमांशु शर्मा ने 26 व प्रतुल गुप्ता ने 23 रन बनाये। रुक्मणी के लिए मिर्ज़ा व अरबाज़ मंसूरी ने 2-2 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रुक्मणी ने 20.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए आर्यन चौधरी ने नवाद 61 व मुख़्तार अशरफ़ ने नवाद 47 रन बनाये। इस तरह ये मुक़ाबला रुक्मणी क्लब ने 7 विकेट से जीत लिया। मैच के दोरान क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, डॉक्टर वैभव त्रिवेदी, डॉक्टर इंतेज़ार मेहंदी, डॉक्टर कुशल पाल सिंह, कपिल गिल, प्राइवसी डॉक्टर राहुल मिश्रा, वाइस चैन्सेलर डॉक्टर एम॰पी॰ पांडेय जी, रहे।

Related posts

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष

UPCA द्वारा आयोजित क्यूरेटर कार्यशाला का सफल समापन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेशीय क्यूरेटर कार्यशाला का किया गया आगाज