अगस्तया कप अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 24 फरवरी से संजय गांधी स्टेडियम पटना में

पटना 16 फरवरी: आगामी 24 फरवरी से राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम ‌(जीएसी) में राज्य की प्रतिष्ठित खेल संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन, बिहार के तत्वावधान में अगस्तया क्लासेस राजापुर पुल बोरिंग रोड द्वारा प्रायोजित अगस्तया कप अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक व आयोजन सचिव संतोष झा ने बताया कि” खिलाड़ियों को मैच के दौरान आधार कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि नॉक आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो मैच होंगे।

विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। पटना से बाहर के टीमों को ठहरने व आने जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी। 22 फरवरी भाग लेने की अंतिम तिथि है।इच्छुक स्कूल टीमें आशुतोष सिन्हा से जीएसी मैदान पर या मोबाइल नंबर पर 6203394884 संपर्क कर सकते हैं। साथ ही संतोष तिवारी से 9386962380 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।