शकिबुल गनि के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर पूरी टीम ने केक काट मनाया जश्न

पटना 21 फरवरी: बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बिहार के शकिबुल गनि ने डेब्यू करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जिसके जश्न में पूरी टीम मगन दिखी। खुद शकिबुल गनी और बाबुल कुमार ने केक काट कर इस ख़ुशी के पल को मनाया।

इस समय पूरी टीम सहित स्पोर्टिंग स्टाफ और कोच उपस्तिथ रहे। बिहार क्रिकेट के लिए यह मौका सबसे बड़ा है क्योकि शकिबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दे की शकिबुल गनी दुनिया के भी पहले खिलाडी बन गए है जिन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में तेहरा शतक जड़ा हो। शकिबुल ने 405 गेंदों में 341 रनो की पारी खेली।

हलाकि बिहार और मिजोरम के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। बिहार ने जीत की पूरी कोशिश की लेकिन मिजोरम के कप्तान ने इस मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। बिहार के लिए बाबुल कुमार ने भी फर्स्ट क्लास में अपना पहला दोहरा शतक ज्यादा जबकि बिपिन सौरव ने भी डेब्यू करते हुए नाबाद अर्धशतक ज्यादा था।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव