भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टी-20 मुकाबले का आगाज घंटी बजाकर किया जायेगा

कानपूर 23 फरवरी: लखनऊ के भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में कल शाम 7 बजे से तीन टी-20 मैचों के सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जायेगा। मैच का आगाज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा घंटी(well) बजाकर किया जायेगा।

इसकी जानकारी देते हुए यूपीसीए ने बताया कि ” उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के लिए गर्व की बात है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी-20 मुकाबले का उद्धघाटन पूर्व क्रिकेटेर एवं वर्ल्डकप विजेता खिलाडी सुनील गावस्कर द्वारा किया जायेगा। यह संघ के इतिहास में पहली बार होगा जब घंटी बजाकर मैच का उद्धघाटन किया जायेगा।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक