Home Bihar शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यांशु का शतक, एससीए व सीएबी टाइगर विजयी

शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यांशु का शतक, एससीए व सीएबी टाइगर विजयी

by Khelbihar.com

पटना 06 मार्च:  राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में एसीए और सीएबी टाइगर ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

विजेता टीम के विद्यांशु (एसीए) और आदर्श (सीएबी टाइगर) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व स्टेट पैनल अंपायर अशोक कुमार ने प्रदान किया।पहले मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी (एसीए) ने लायंस इलेवन को 151 और दूसरे मैच में सीएबी टाइगर ने बाटा इलेवन को 76 रन से पराजित किया।

पहले मैच में टॉस लायंस इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने विद्यांशु के 107 रन की मदद से 25 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाये। जवाब में लायंस इलेवन की टीम 14.4 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट हो गई।दूसरे मैच में सीएबी टाइगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाये। जवाब में बाटा एकादश की टीम 14.4 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन, विद्यांशु 107 रन, देवांश 62 रन, शिवम 24 रन, अतिरिक्त 20 रन, कुंदन 1/40, पंकज 1/24, रन आउट-4
लायंस इलेवन : 14.4 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट मौसम 16 रन, कुंदन 11 रन, पंकज 10 रन, अतिरिक्त 12 रन, अमन 4/31, गौतम 2/14, हेमंत 2/7, प्रेम 1/15, रन आउट-1

दूसरा मैच
सीएबी टाइगर : 25 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन, आदर्श 56 रन, दीप प्रकाश 38 रन, सोनू 13 रन, कनिष्क 4/21, मुजाद्दीन 2/48, राजा 1/20, रन आउट-2
बाटा इलेवन : 14.4 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट नंदकिशोर 15 रन, निशांत 19 रन, अतिरिक्त 12 रन, आदर्श 4/6, पंकज 3/10, आयुष रंजन 2/15, आयुष दूबे 1/15

Related Articles

error: Content is protected !!