किशनगंज जमील अख्तर मेमोरियल ट्रॉफी टी 20 टूर्नामेंट के फाइनल में

किशनगंज : ठाकुरगंज में खेले जा रहे एमडी जमील अख्तर मेमोरियल ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किशनगंज ने रूल्स ब्रेकर क्लब सिलीगुड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

आज ठाकुरगंज हाई स्कूल मैदान पर किशनगंज बनाम रूल्स ब्रेकर क्लब सिलीगुड़ी का सेमीफाइनल मुकाबला 20-20ओवर का खेला गया जिसमें किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए जिसमें विकास पासवान ने 31 रन शरीफ आलम ने 28 रन रनों का योगदान दिया वही सिलीगुड़ी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने तीन विकेट एवं प्रणव ने दो विकेट हासिल की.

125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलीगुड़ी की पूरी टीम 97 रनों पर ही सिमट गई जिसमे करण ने 32 रन एवं दीपक ने 15 रनों का योगदान दिया वही किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलविंदर ने तीन विकेट सतीश ने 2 विकेट हासिल किए शानदार गेंदबाजी करने वाले बलविंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच बलविंदर सिंह को संजीव यादव ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

मैच के अंपायर थे अनिल कुमार एवं मुकेश सिंह इस मौके पर हाई स्कूल के स्पोर्ट टीचर समीर परवेज टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन सुबोध कुमार यादव जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश शाह , अनिवेद व्यास प्रशांत कुमार यादव शमशेर आदि मौजूद थे।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक