कैमूर सी सी जीत के साथ कैमूर जिला लीग के फाइनल में।

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का दुसरा एल्मीनेटर मुकाबला विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच हुआ जिसमें कैमूर सी सी ने विनर सी सी को 4 विकेट से हरा दिया।

सुबह विनर सी सी के कप्तान शिवांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पुरे लीग में लय में नजर आती हुई विनर की बल्लेबाजी खिताबी मैच से पहले के मैच में बिखर गई और कैमूर सी सी के सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष निर्धारित 30 ओवरो के मैच में 26.3 ओवरो में ही 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जिसमें पियूष ने 43 गेंदो में 4 चौके के साथ 23 रन कप्तान शिवांश ने 23 गेंद में 15 रन इसके अलावा पुरे लीग में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे नरेंद्र ने एकबार फिर अपने टीम के लिए संकट मोचन के तरह बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदो में 43 रन 9 चौको के सहयोग से बनाए शेष कोई भी बल्लेबाज कैमूर के सी सी के गेंदबाजों के सामने टीक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका.

कैमूर सी सी के तरफ से गेंदबाजी में आशिफ अहमद ने 10 पर 2,शशी 8 पर 2,मंजीत 24 पर 2 और मयंक ने 25 रन देकर 2 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे शेष दो बल्लेबाज रन आऊट होकर पवैलियन लौटे,

जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी सी की टीम भी लड़खड़ाते नजर आई जब 65 रन बनाने में आधी टीम पवैलियन लौट गई लेकिन मध्यक्रम में नंदकिशोर के 14 गेंद में 13 और विनय के 22 गेंदो में 17 रन और निचले क्रम में मो.फैजल के 35 गेंदो में 19 अविजित रन 3 चौका और उत्सव आनंद के 19 गेंदो में अविजित 16 रन इसके अलावा 25 अतिरिक्त रनो के सहयोग से 25.4 ओवरों में 116 रन बनाए जीत हासिल करते हुए फाईनल में प्रवेश किया।

विनर की ओर से नरेंद्र ने रन खर्च करके 1,हिमांश 18 पर 1,प्रिंस 26 पर 1और राधेकृष्ण ने 30 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संघ के पुर्व पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रदान किया।कल जिला लीग का फाईनल कैमूर सी सी,भभुआ और कुदरा सी सी ,कुदरा के बीच होगा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव