Bihar Corporate Cricket League का उद्घाटन मुकाबला बासा ने किया अपने नाम

Patna: बिहार की राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार को कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबला बासा और पीपीएस के बीच खेला गया।

रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में बासा ने पीपीसीए को 6 रन से पराजित किया। टॉस बासा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बासा ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन बनाये। जवाब में पीपीएस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। बासा के मनोज कुमार प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर रहे जबिक प्रभात कुमार बेस्ट बैटर बने। सबों को अंशुल होम्स प्रा. लि. के सीएमडी राहुल सिंह ने पुरस्कृत किया।

इससे पहले लीग का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आईएएस प्रत्यय अमृत (प्रधान सचिव, पथ निर्माण व स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर लीग की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

बासा: 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन, मृणायक 23,मनोज कुमार 15, शांत कुमार ने 14, प्रभात कुमार नाबाद 23, अभिषेक 15, अतिरिक्त 20, विकेट: अभिजीत रंजन 1/5, परमेश्वर यादव 1/24 संजय कुमार 2/22 ।

पीपीएसए: निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन , राहुल पराग 17, रंजीत सिंह 14, अभिजीत रंजन नाबाद 21, राहुल शाह 22 रन , विकेट: अभिषेक 1/18, मुकुल पंकज मणि 1/28, मनोज कुमार 2/16 सुनील कुमार 2/24

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव