राज्यस्तरीय अंडर-9 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

पटना सिटी:  पटना महानगर की महापौर श्रीमती सीता साहू ने आज पाटलिपुत्र परिषद में राज्यस्तरीय अंडर 09 बालक-बालिकाओं की शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
स्थानीय पाटलिपुत्र परिषद भवन में ब्रेन जिम चेस अकेडमी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि शतरंज ही एक ऐसा खेल है, जिसमें इतने कम उम्र के बच्चें राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है। शतरंज बच्चों को निर्णायक बनाता है, और जीत एवं हार में भी धीरज रखना सिखाता है।
छोटे छोटे बच्चों का चेस के प्रति बढ़ती दिलचस्पी और सक्रिय भागीदारी मानसिक संवर्धन के प्रति शुभ संकेत है, दिमागी व्यायाम का उत्तम साधन है।   बुजुर्गों के लिए भी विशिष्ट खेल है।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, अनिकेत सिन्हा, परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर टीपी गोलवारा, अजय सिंह चप्पू, समाजसेवी प्रेम शंकर सिंह चौहान, पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य भाई राजा सिंह, ब्रेन जिम की सचिव मंजू सिन्हा ने भी शतरंज की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन नन्द किशोर श्रीवास्तव ने किया।

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।