ओपन स्टेट चैंपियनशिप में खगरिया के जवाहर विजेता बने।

संवाददाता ✍️- मोहनीश कुमार (खगड़िया )

खगड़िया – मधेपुरा मे आयोजित जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में कैप्टन सियाराम प्रसाद यादव मेमोरियल शतरंज एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन मगंलवार को किया गया।

इस प्रतियोगिता में नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के खिलाड़ी क्रमशः जे के जवाहर, केशव कुमार यशवंत व माधव कुमार यशवंत ने भाग लिया जिसमें लगभग 28 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए जे के जवाहर विजेता बने। इस राज्य स्तरीय चेस चैंपियनशिप में मधेपुरा, सुपौल ,सहरसा , पूर्णिया भागलपुर व खगरिया के खिलाड़ी खेल रहे थे।

खगड़िया के लिए यह पल गौरव पूर्ण रहा। वही केशव कुमार यशवंत प्रतियोगिता में छलांग लगाते हुए छठा स्थान प्राप्त किया। 12 वर्षीय माधव कुमार यशवंत सीनियर खिलाड़ी के बीच बढ़िया नहीं कर पाए फिर भी वह खेलते रहे। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी द्वारा पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम तीन खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद पुरस्कार एवं सभी खिलाड़ियों मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नशा मुक्ति का संदेश देने वाले व देश में नशा मुक्त भारत का बिगुल बजाने वाले नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत को गुलदस्ता एवं मोमेंटो प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस खुशी और गौरवान्वित पल के लिए जिले वासियों ने बधाई संदेश दिया है बधाई संदेश देने वालों में नशा मुक्त भारत के महासचिव अंबुज कुमार पोद्दार, खगड़िया स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की, सचिव अमित कुमार,विवेक भगत, कामरेड संजय कुमार, संजय कुमार जायसवाल ,अनिल कुमार ,शतरंज खिलाड़ी अमरनाथ गुप्ता, हर्षवर्धन राज, युगल किशोर ,राहुल एवं निकेश कुमार अलावे दर्जनों खेल प्रेमी गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।