पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल ईसी रेलवे दानापुर और बोरिंग रोड सीसी के बीच

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में ईसी रेलवे दानापुर का मुकाबला बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब से होगा।

जगजीवन स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ईसी रेलवे दानापुर ने श्री गुरु गोविंद कॉलेज, पटना सिटी को 88 रन से जबकि बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब ने अनीसाबाद सीसी को 32 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। बोरिंग रोड एकादश के आकाश सिंह और ईसी रेलवे के सुमन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ईसी रेलवे दानापुर बनाम श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ईसी रेलवे दानापुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ईसी रेलवे की शुरुआत खराब रही और उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ऐसा लग रहा था कि ईसी रेलवे कम स्कोर पर सिमट जायेगा पर आनंद प्रताप, सुमन कुमार और मंनीष मंडल ने बढ़िया खेल टीम का स्कोर निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन पहुंचा दिया।

ईसी रेलवे की ओर से केशव कुमार ने 16, कुंदन गुप्ता ने 14, आनंद प्रताप ने नाबाद 44,सुमन कुमार ने 61, मनीष मंडल ने 24 रन बनाये।

श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की ओर से मो राशिद ने 48 रन देकर चार, हमजा ने 28 रन देकर 1, मोहम्मद रफी ने 26 रन देकर 1 और कुर्बान ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में केशव कुमार और कुंदन गुप्ता की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के बल्लेबाज नहीं चल पाये और 24 ओवर में 124 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की ओर से मोहम्मद रेहान रफी ने 11, मो नेयाज ने 14,फराज राशिद ने 34, हमजा ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 26 रन बने।

ईसी रेलवे दानपुर की ओर से केशव कुमार ने 15 रन देकर 3, प्रभाकर कुमार ने 22 रन देकर दो और कुंदन गुप्ता ने 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

बोरिंग रोड सीसी बनाम अनीसाबाद सीसी

स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस बोरिंग रोड सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए आकाश सिंह के शानदार 94 रन की मदद से 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाये। देवांश अशवाल ने 36 रन की पारी खेली।
जवाब में अनीसाबाद सीसी की टीम 27.1 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। मनीष कुमार ने 23 और गणेश कुमार ने 31 रन बनाये। बल्ले से कमाल दिखाने वाले आकाश सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 37 रन देकर 3 विकेट चटकाये। इसके अलावा सुजीत यादव और अरुण कुमार ने 29 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

जगजीवन स्टेडियम
ईसी रेलवे, दानपुर : 30 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन, केशव कुमार 16 रन, कुंदन गुप्ता 14 रन, आनंद प्रताप नाबाद 44 रन, सुमन कुमार 61 रन, मनीष मंडल 24 रन, अतिरिक्त 38 रन हमजा 1/28, मो राशिद 4/48, मोहम्मद रफी 1/26, कुर्बान 1/41

श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज,पटना सिटी : 24 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट मोहम्मद रेहान रफी 11 रन, मो नेयाज 14 रन, फराज राशिद 34 रन, हमजा 14 रन, अतिरिक्त 26 रन, केशव 3/15,प्रभाकर कुमार 2/22, राकेश कुमार सिन्हा 1/12, कुंदन कुमार गुप्ता 3/8

संजय गांधी स्टेडियम
बोरिंग रोड सीसी : 22.5 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट आकाश सिंह 94 रन, आकाश कुमार 15 रन, देवांश अशवाल 36 रन, आकाश कुमार 1/42,गणेश कुमार 4/36,विष्णु 2/26,मनीष कुमार 2/1

अनीसाबाद सीसी : 27.1 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट मनीष कुमार 23 रन, गणेश कुमार 31 रन, रंजन तिवारी 16 रन, शुभम कुमार 26 रन, रवि कुमार सिंह 11 रन, सुजीत यादव 3/25, आकाश सिंह 3/37, अरुण कुमार 3/29

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।