Home Bihar अंशुल होम्स खेल सम्मान समारोह पूर्व रणजी खिलाड़ी को किया सम्मान्नित,सम्मान पाकर हुए खिलाडी गदगद

अंशुल होम्स खेल सम्मान समारोह पूर्व रणजी खिलाड़ी को किया सम्मान्नित,सम्मान पाकर हुए खिलाडी गदगद

by Khelbihar.com

पटना : अंशुल होम्स पूर्व रणजी खिलाड़ी सम्मान समारोह  सम्पन्न हुआ जिसमे बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा ” मैं लंबे समय से फुटबाॅल से जुड़ा हुआ हूं। दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित करता हूं। लेकिन ऐसा आयोजन और इतने बड़े स्तर पर बिहार को गौरांवित करने वाले खिलाड़ियों के बीच अपने को पाकर उत्साहित हूं। इसका सारा श्रेय अंशुल होम्स को जाता हैए जो धन्यवाद के पात्र है।

रविवार को होटल पनाश में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री ने बिहार में खेल खासकर क्रिकेट को भी बढ़ावा देने का आश्वासन जहां दिया। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार के पूर्व खेल मंत्री व राजद के वरीय नेता शिवचंद्र राम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। जल्द ही क्रिकेटरों को भी बिहार सरकार नौकरी देने का काम करेगी।

इस अवसर राजद प्रवक्ता एवं बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए बिहार क्रिकेटरों के हक के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए जहां भावुक हो गए। वहीं उन्होंने भी कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री स्वयं क्रिकेटर रहे हैं तो उनसे बिहार में अब क्रिकेट के विकास पर काम किया जाएगा।
पहली बार पटना के पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस समारोह में करीब 31 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

जबकि 15 लोग किसी कारणवश अपनी मौजूदगी दर्ज कर सके। वहीं समारोह में दो उदयीमान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत अंशुल होम्स के निदेशक राहुल सिंह व पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह ने शाल व मोमेंटो देकर किया। मंच का संचालन आरजे विजेता ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक रुपक कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार सिंह, सुरेश मिश्रा पिंकू, रविंद्र मोहन, शिवम, श्रीनिवास समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में तरुण कुमार, सुनील कुमार, राम कुमार, राजू वाल्श, पवन कुमार, सुनील सिंह, अनंत प्रकाश, निखिलेश रंजन, विष्णु शंकर, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, प्रभात कुमार, संजय रंजन, कर्नल संतोष त्रिपाठी, देवकी नंद दास, धीरज कुमार, आनंद प्रताप, सतीश सिंह, नीलकमल, संजीव सिन्हा, सरफराज अहमद, अजय नारायण शर्मा, सूरज नारायण लाल, राजीव रंजन सप्पू, नीरज कुमार, अशोक तालपात्रा, शिवव्रत बनर्जी, देवेश चंद्रा, धनंजय सिंह, देवजीत चक्रवर्ती, आशीष सिन्हा, उदीयमान प्लेयर यशस्वी शुक्ला व आकाश कुमार सिंह ।

Related Articles

error: Content is protected !!