सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी व मास्टर इलेवन की सुपर जीत

पटना, 6 सितंबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी और मास्टर इलेवन ने जीत हासिल की।

पहले मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नताशा क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में 55 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 56 रन बना कर मैच सात विकेट से जीत लिया। विजेता टीम के गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में मास्टर इलेवन ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) को 122 रन से हराया। टॉस मास्टर इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए 25 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 78 रन पर ऑल आउट हो गई। 81 रन की शानदार पारी खेलने वाले मास्टर इलेवन के सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

नताशा क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट रोहित 16 रन, अतिरिक्त 25 रन, गौतम 3/14, केशव 2/16,सुशांत 1/2, प्रियांशु 1/13, रन आउट-3
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 56 रन, पीयूष 12 रन, अतिरिक्त 34 रन, रवि 2/9, रन आउट-1

दूसरा मैच

मास्टर इलेवन : 25 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन, सूरज 81 रन, गोविंद 33 रन, रोहित 27 रन, अतिरिक्त 30 रन, राहुल 1/33,रौशन 1/32,शहनबाज 1/38, कृष्णकांत 1/36, रन आउट-1

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 15.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट रौशन 20 रन, शहनबाज 16 रन, जितेंद्र 10 रन, अतिरिक्त 22 रन, हर्ष 4/7, अभिनव 2/9, गोपाल 2/17, रन आउट-2

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ