30 मिनट बहस के बाद पटना हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान,BCCI व Bihar Cricket Association को जारी किया नोटिस

पटना : आज पटना उच्च न्यायालय(Patna High Court) ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी,सचिव जय शाह, बिहार क्रिकेट के अध्यक्ष, सचिव, बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट(management) को अधिवक्ता अभिनय श्रीवास्तव के आर्गुमेंट (argument) को सुनने के बाद नोटिस जारी किया है।

जुलाई 2021 मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के ओर से आदित्य वर्मा  बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तमाम गलत क्रियाकलाप बिहार क्रिकेट लीग के अवैध संचालन के बारे में कोर्ट को बताया था।  बीसीसीआई को लेटर देकर सारी जानकारी दिया था बीसीसीआई की चुप्पी बिहार क्रिकेट के बदहाली के लिए जिम्मेदार था।

आज 30 मिनट के बहस के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया है बिहार सरकार के निबंधन कार्यालय के अधिवक्ता ने कोर्ट में नोटिस ले लिया है और 4 सप्ताह के बाद जबाब के बाद आगे की सुनवाई होगी।

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।