एस.के.पी. क्रिकेट एकेडमी और जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना : पटना क्रिकेट संघ से मान्याता प्राप्त माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मुक़ाबला आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को शाखा मैदान पर 25-25 ओवर का खेल गया । एस.के.पी. क्रिकेट एकेडमी और जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी ने अपने अपने मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहला मैच लालमती देवी हाई स्कूल बनाम एस.के.पी. क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । टॉस जीतकर लालमती देवी हाई स्कूल ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लालमती देवी हाई स्कूल की पूरी टीम 86 रन के स्कोर में सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.के.पी. क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपना यह लक्ष्य मात्र 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर :-

लालमती देवी हाई स्कूल:86/10 ( 19.5ओवर) प्रकाश : 25 , आयुष कुमार : 14, अनिरुद्ध रॉय :20 , अभय : 3/3 , रौशन : 2/29 , श्रेयांश : 2/29  , एस.के.पी. क्रिकेट एकेडमी :- 87 / 1 (8.2 ओवर )पुष्कर : 28 , शौर्य प्रताप : 22* तिलक :1/40 इस मैच का मैन ऑफ द मैच एस.के.पी. क्रिकेट एकेडमी के अभय को दिया गया ।

दूसरा मैच टी.सी.ए. क्रिकेट अकैडमी बनाम जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी की टीम 93 रन के स्कोर पे सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी.सी.ए. क्रिकेट अकैडमी की पूरी टीम 56 रन के स्कोर पर सिमट गई।

संक्षिप्त स्कोर :-

जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी : 93/10 (20.3 ओवर )नितिन : 24 , पीयूष : 22 , अंश : 4/10 , दिव्यांशु :2/8 टी.सी.ए. क्रिकेट अकैडमी : 56/10 (16 ओवर )आयुष : 22 , रोहित : 18 पीयूष : 5/17 , सौरभ : 4/6  . इस मैच का मैन ऑफ द मैच जी.ऐन.एस.यू. क्रिकेट अकैडमी के पीयूष (5 विकेट , हैट-ट्रिक ) को दिया गया है ।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब