लोहिया नगर माउंट कार्मेल वार्षिक खेलकूद वीक के बैडमिंटन स्पर्धा में अच्यूत व शुभ जीते

पटना। राजधानी पटना के लोहिया नगर माउट कार्मेल हाई स्कूल, कंकड़बाग में चल रहे वार्षिक खेलकूद वीक के दूसरे दिन कैरम, शतरंज व बैडमिंटन की स्पर्धाएं संपन्न हुई। खेल के दूसरे दिन सीनियर, सब जूनियर व जूनियर वर्ग की स्पर्धाएं हुईं।

स्कूल के स्पोटर्स हैड रुपक कुमार ने बताया कि वार्षिक खेलकूद विक में बालिका वर्ग की स्पर्धाएं सोमवार से शुरू होंगी। दूसरे दिन खेले गए स्पर्धाओं में शतरंज के सब जूनियर वर्ग में कक्षा 2बी के मिलिंद प्रिया विजेता, कक्षा 3ए के विवेक कुमार उपविजेता रहे। वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 5बी के मयंक राज व 5सी के सत्यम साई क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।

कैरम के सब जूनियर वर्ग में कक्षा 2बी के आर्यन त्रिवेदी विजेता व आयुष सिंह उपविजेता, जबकि जूनियर वर्ग में कक्षा 5बी के आयुष पटेल विजेता व कक्षा 5बी के ही मणिरूप राज उपविजेता रहे।

वहीं सीनियर वर्ग के कैरम में कक्षा 7बी के यशमित राज विजेता रहे जबकि कक्षा 7बी के आदित्य शंकर उपविजेता, शतरंज में कक्षा नवम सी के सत्यम राज व कक्षा 7सी के अभिषेक कुमार विजेता व उपविजेता रहे। बैडमिंटन के जूनियर वर्ग के स्पर्धा में कक्षा 5बी के अच्यूत सिंह विजेता व कक्षा 4बी के आयुष मिश्रा उपविजेता, सब जूनियर वर्ग में कक्षा 2बी के शुभ कुमार व आदित्य राज क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ