कैमूर जिला क्रिकेट लीग में साईं भारती ने दर्ज की जुनियर रॉयल पर बड़ी जीत

कैमूर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का पांचवां मुकाबला सोमवार को खेला गया जिसमे साईंभारती क्रिकेट क्लब ने जुनियर रॉयल क्रिकेट क्लब को 103 रन से हरा दिया,सुबह साईंभारती के कप्तान नमन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया .

और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 241 रन बनाये जिसमे अमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदो में 14 चौके और 1 छक्के की सहायता से शानदार 77 रन बनाए उधर दुसरे छोर पर आनंद ने 54 गेंदो पर ठोस 57 रन बनाते हुए तीसरे विकेट की साझेदारी में 115 रन जोडें इसके अलावा राज तिवारी 18,नमन 16 और अर्पित आनंद ने 14 रनो का योगदान दिया,जुनियर रॉयल की ओर गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 5 ओवर 30 रन 2 विकेट,अंकित 3 ओवर 22 रन 2 विकेट,कप्तान शिवम सिंह 6 ओवर 54 रन 2 विकेट शशांक 5 ओवर 37 रन 2 विकेट तथा दिवाकर ने 5 ओवर 48 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया .

जवाब में 242 विजयी रनो का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी जुनियर रॉयल सीसी की पुरी टीम बड़े स्कोर के दबाव में साईंभारती सी सी की कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 26.2 ओवर में मात्र 138 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई जिसमें शिवम जायसवाल ने 44 गेंद में 26 रन,रवि सिंह ने मात्र 10 गेंद में 21 रन 4 चौको के साथ,शशांक 26 गेंदो में 17 रन,हिमांशु ने 15 गेंदो में 15 रन और मोनू ओम शर्मा और रोहित ने 10-10 रन बनाये,वसाईंभारती सीसी के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी किया जिसमें कप्तान नमन ने 6 ओवर में 15 रन देकर 3,राज तिवारी ने 6 ओवर में 36 रन खर्च करके 2,विशाल ने 2 और शाहनवाज व आनंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साईंभारती सी सी के अमन मोदनवाल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जिले के वरीय श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया, मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व विकास पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान जिला संघ के सचिव अजय कुमार सिंह सहित रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह, अंडर 19 राज्यस्तरीय खिलाड़ी शशांक उपाध्याय,सहित उत्सव,अनुभव,निखिल, अभिमन्यु, प्रदीप, शशि सिंह, सुर्यांश,सुधीर,बिहारी,नीरज यादव,रोहित रोबोट मौजूद रहे।मंगलवार को जुनियर रॉयल क्रिकेट क्लब का मुकाबला कैमूर युथ क्रिकेट क्लब से होगा।

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव