जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनेट क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना : जननायक बिंदा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवा मुकाबला सोनेट क्रिकेट अकैडमी पटना बनाम टर्फ अरेना क्रिकेट अकैडमी पटना के बीच खेला गया जिसमें सोनेट क्रिकेट अकैडमी पटना ने फर्स्ट इनिंग के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की ।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रंजन कुमार को आज के मुख्य अथिति पृथ्वी राज ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । रंजन कुमार ने अच्छी बैटिंग कर 67 रन बनाए और कुल 4 विकेट लिया । सौरभ तिवारी ने 82 रन की पारी खेली और नवनीत ने 54 रन और कुल 2 विकेट लिया ।वही टर्फ अरेना क्रिकेट अकैडमी पटना के तरफ से शुभम 36 रन और विराट राजवर्धन ने कुल 7 विकेट लिया ।

आज के मुख्य अतिथि पृथ्वी राज , आर्यन सिंह राजपूत और विराज रोहित ने खिलाड़ियों से परिचित कर उनका हौसला बढ़ाया एवम सुभकमनाएं दी।

संछिप्त स्कोर

सोनेट क्रिकेट अकैडमी पटना 1st इनिंग 321/10 (59.0 ओवर)सौरभ तिवारी 82 रन , रंजन कुमार 67 रन , नवनीत कुमार 54 वरुन कुमार 19/3 , विराट राजवर्धन 52/3

टर्फ अरेना क्रिकेट अकैडमी पटना 1st इनिंग 98/10 (32.4ओवर)शुभम 36 रन , कनिष्क 17 रन
यश भारती 42/3 , हर्ष 13/2 , रंजन कुमार 29/2

सोनेट क्रिकेट अकैडमी पटना 2nd इनिंग 219/9d (30 ओवर)हर्ष 49 रन , सुभम प्रकाश 46 रन विराट राजवर्धन 72/4, कुमार जयवर्धने 16/3 , प्रिंस सिंह 33/2

टर्फ अरेना क्रिकेट अकैडमी पटना 2nd इनिंग 98/4 (18.0 ओवर)अनुज 34 रन , कनिष्क 18 रन, रंजन कुमार 19/2 , अतुल यादव 19/1

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।