बीसीएल कन्वेनर ओम प्रकाश तिवारी ने बीसीए अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का किया खंडन

पटना : बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर जो आरोप एक महिला उत्पीड़न व छेड़छाड़ का लगाया था वह तो गलत पाया गया और अध्यक्ष के हक़ में कोर्ट का फैसला आया। लेकिन बीसीए द्वारा जारी एक इस खबर में अध्यक्ष के बयान का जिक्र किया गया था जिसमे वह बीसीएल के कन्वेनर ओम प्रकाश तिवारी द्वारा मिलकर अध्यक्ष को फ़साने की बात कहा गया था।

अब इस पर बीसीएल के कन्वेनर ओम प्रकाश तिवारी ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि” बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी जो बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार कर रहे है और बीसीए को हाइजेक करके जो कार्य कर रहे है उसका जब मै विरोध कर रहा हु तो मेरी प्रतिष्ठा और मेरी सामाजिक स्तिथि को ख़राब करने के लिए और दवाव बनाने के लिए झूठा बयान मीडिया में छपवाए है।

उन्होंने आगे बताया है कि” पिछली बार जब झूठी रेड की खबर छपवाए थे उसके विरुद्ध मै पटना एसएसपी के माध्यम से कदम कुआ थाना में एक F.I.R दर्ज किया हूँ। चूकि इसमें दिल्ली पुलिस भी समलित थी उसका भी नाम था तो F.I.R दर्ज करने के लिए सीजीएम के पास भी वाद दर्ज किया गया है।आगे भी मानहानि का मुकदमा दर्ज करने जा रहे है।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।