Home Bihar भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में सीएबी ग्रीन व एवेंजर क्रिकेट क्लब बबलू विजयी

भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में सीएबी ग्रीन व एवेंजर क्रिकेट क्लब बबलू विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर:  जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जूनियर डिवीजन लीग में आज जैन कॉलेज के मैदान पर यूसीसी ग्रीन बनाम सीएबी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 11:00 बजे शुरू हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूसीसी रेड ने 25 ओवर में 158 रन बनाकर 8 विकेट कोई ऋतिक में सर्वाधिक 52 रन श्रीमान ने 34 रन और सचिन ने 22 रनों का योगदान किया सीएबी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशांत में सर्वाधिक 3 विकेट पीयूष ने दो विकेट और नैतिक तथा शशांक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया .

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया विराट ने शानदार नाबाद 119 रन बनाए नमन ने 22 रन बनाए यूसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रजा और ऋतिक को एक-एक विकेट मिला।

.

वही महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर जूनियर डिवीजन में बीसीए ग्रीन बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब बबलू के बीच मैच प्रातः 11:00 शुरू हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर ब्लू की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए प्रिंस ने सर्वाधिक 54 रन, अनीश ने 53 रन और अमित ने 23 रनों का योगदान किया |बीसीए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 3 विकेट, उत्तम ने 2 विकेट, सुजीत ओम्,और हिमांन्शु ने 1-1 विकेट लिया |

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए ग्रीन की पूरी टीम 143 रन बनाकर आउट हो गई | हिमांशु ने सर्वाधिक 36 रन ,उत्तम ने 27 रन, ओम ने 18 रन और अविनाश ने 16 रनों का योगदान किया |अतिरिक्त रनों की संख्या 21 रही |एवेंजर ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल नवीन और अनीश में दो- दो विकेट लिया |इस प्रकार एवेंजर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया| आज के मैन ऑफ द मैच महाराजा कॉलेज में अनीश कुमार एवं जैन कॉलेज में विराट रहे| आज के मैच के निर्णायक आदित्य आर्यन ,आदित्य, सूरज श्रीवास्तव एवं ललित थे| स्कोरिंग विक्की एवं अमर ने की |

कल का मैच जूनियर डिवीजन में महाराजा कॉलेज में भोजपुर पैंथर बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी ए के बीच एवं जैन कॉलेज में एसीसी जगदीशपुर बनाम सीएबी ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे शुरू होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |

Related Articles

error: Content is protected !!