Home Bihar टाउन क्रिकेट एकेडमी की टीम मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल व सेमीफाइनल में

टाउन क्रिकेट एकेडमी की टीम मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल व सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

मधुबनी : टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव को हराकर फाइनल में पहुंची और टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा।

मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2022 – 23 बेलाही के मैदान पर चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर की टीम को 26 रनों से हराया।

बेलाही मैदान पर खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाई। संजय यादव 39 रन, उत्कर्ष भास्कर 30 रन, अमन शाह 16 रन और अरुण कुमार 38 रन बनाया।
झंझारपुर क्रिकेट क्लब के गेंदवाज आदित्य राज 4 विकेट, दिनेश कुमार 2 विकेट और रवि शंकर ने 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब की टीम 27.4 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। युवराज झा 12 रन, राहुल कुमार 13 रन, आदित्य राज नाबाद 45 रन और नीतीश झा ने 19 रन बनाया।टाउन क्रिकेट क्लब टीम के गेंदवाज अभिषेक शाह 3 विकेट, आदर्श सिंह 4 विकेट और अरुण ने 2 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदर्श सिंह को दिया गया।


लखशायर सतलखा के मैदान पे खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव और टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ़्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव ने 26.1 ओवर में 128 रन पे आल आउट हो गयी। अविनाश आर्यन 49 रन, शिवम गुप्ता 19 रन और सुमन पांडेय ने 19 रन बनाया।
गेंदबाजी में टाउन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज विक्की राज, उज्जवल सिंह, सुशांत कुमार, प्रफुल्ल प्रभाकर और संतोष यादव ने 2 – 2 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाउन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम ने 28.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर गयी। बल्लेबाजी में संतोष यादव 13 रन, मनीष यादव 21 रन, प्रफुल्ल प्रभाकर 18 रन, रवि सिंह 13 रन, उज्ज्वल कुमार 23 रन और विक्की राज ने 12 रन बनाया।गेंदबाजी में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम से अमन नन्हे 3 विकेट और प्रदीप, नरेश साहनी, सुमन पांडेय ने 1 – 1 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की राज को प्रदान किया गया।

संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि शनिवार को बेलाही के मैदान पर दूसरा सेमीफाईनल मैच टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी टीम के बीच खेला जायेगा।

कालीचरण ने बताया कि फाईनल मैच 16 जनवरी को बेलाही के मैदान पर खेला जायेगा।मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, अपूर्व कुमार, ललित झा, रमन जी, सूर्यमोहन झा, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!