पूर्णिया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप “ए” 5 विकेट से जीता

पूर्णिया : स्थानीय डीएसए में चल रहा 43 वा पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का सिनियर डिवीजन में आज दूसरा मैच जीत स्पोर्ट्स बनाम पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट कोचिंग कैंप “ए” के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जीत स्पोर्ट्स के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उससे पहले रिपोर्टिंग देर से करने के कारण दंड स्वरूप 3 ओवर जीत स्पोर्ट्स का काटा गया।

बैटिंग करने उतरी जीत स्पोर्ट्स की टीम रवि कुमार की सधी हुई गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ने 25. 3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 109 रन ही बना पाए पाई । जीत स्पोर्ट्स की तरफ से संजय ने 21 बाॅल खेल कर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन और रितेश ने 40 बॉल खेल कर 3 चौके की मदद से 23 रन का योगदान दिया, जबकि पीडीसी की तरफ से रवि कुमार ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट और रितिक कुमार गोलू ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके।

109 रन के जवाब में उतरी पी डी सी सी”ए” ने 20.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाया और इस तरह यह मैच पी डी सी सी “ए” ने 5 विकेट से जीत लिया।पी डीसी सी “ए”की तरफ से रोहन ने 30 बॉल खेलकर 4 चौके की मदद से नाबाद 28 रन और शाहिद ने 19 बॉल खेलकर 2 चौके 1 छक्का की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। जीत स्पोर्ट्स की तरफ से अविनाश ने 2 और संजय ने 1 विकेट झटके। “प्लेयर ऑफ द मैच” रितिक कुमार “गोलू” को चुना गया।

आज के मैच के मुख्य निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती और मोनू प्रसाद थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पी डी सी ए के अध्यक्ष मोहम्मद शमी, सचिव जयंत कुमार “गौतम”, पूर्व सचिव हरिओम झा, शशांक शेखर “गुड्डू”, अब्बू आलम, मंजर मोहसिन,अजीत सिंह, अभिषेक ठाकुर, शिव शंकर चटर्जी, सरजील असर,मोहम्मद आसिम,उमेश प्रसाद सिंह,दीपक कुमार “गुड्डा”, नैयर अली,मंटू दा,अजय सिन्हा और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।