भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में रितेश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से के भोजपुर पैंथर विजयी

भोजपुर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में आज भोजपुर पैंथर बनाम सीएबी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर पैंथर की टीम ने 30 ओवर में 177 रन बनाई और उसके 6 खिलाड़ी आउट हुए | रितेश कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 66 रन, आकाश देव ने 26 रन, राजीव ने 23 रन ,विशाल कुमार ने 22 रनों का योगदान किया |सीएबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा नैतिक ने एक विकेट लिया |

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की पूरी टीम मात्र 61 रन बनाकर आउट हो गई |सीएबी की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज शिवम राज ने 17 रन बनाए |इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका |भोजपुर पैंथर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विशाल मित्रा ने 4 विकेट, रितेश ने दो विकेट, सुमित और विशाल ने एक-एक विकेट लिया |इस प्रकार भोजपुर पैंथर की टीम ने यह मैच 116 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया |

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के रितेश रहे जिन्हें एक्सपर्ट कंप्यूटर की तरफ से मोमेंटो देकर सीनियर खिलाड़ी राजीव रंजन ने सम्मानित किया| आज के मैच के निर्णायक अनीश कुमार एवं सूरज श्रीवास्तव थे, स्कोरिंग अमर ने की |मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव ,सीनियर खिलाड़ी कुणाल पांडे, राजीव रंजन, आकाश कुमार, शाहबाज अनवर ,सोनू उपस्थित थे| कल का मैच सीनियर डिवीजन में स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक