सहरसा रणधीर वर्मा अंतर स्कूल U -14 क्रिकेट में दयाबती पब्लिक स्कूल विजयी

सहरसा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल अंतर स्कूल U -14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का मैच दयाबती पब्लिक स्कूल एवं एकलव्या सेंट्रल स्कूल के बीच खेला गया।

जिसमें एकलव्या सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर ज्योतिवर्धन के नाबाद 21 रन (43 बॉल),अनुराग के 12 रन (17 बॉल ) एवं शाहीन के 10 रन (16 बॉल) की सहायता से 82 रन बनाया जिसके जवाब में दयाबती पब्लिक स्कूल ने 7 विकेट के नुकसान पर रोनित के नाबाद 22 रन (22बॉल),अनुज के 15 रन (14 बॉल),अमरदीप के 13 रन (44 बॉल) की सहायता से जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य 85 रन बना लिया।इस प्रकार दयाबती पब्लिक स्कूल ने एकलव्या सेंट्रल स्कूल को 3 विकेट से पराजित किया।

दयाबती पब्लिक स्कूल की ओर से गोविंद ने 4.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट ,संदीप ने 5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट,सौरव ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट एवं जयराम ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि एकलव्या सेंट्रल स्कूल की ओर से रवि ने 4.5 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट,मिट्ठू ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट,अनुराग ने 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर नीतीश कुमार एवं संतूष तथा स्कोरर प्रिंस थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, सुमित कुमार विश्वास, सुनील कुमार गुप्ता, कौशल मिश्रा, सुमन कुमार झा,राजू जी इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अनंत,हिमांशु,हर्ष,प्रवेश,उज्ज्वल,अमित,प्रशांत इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ