पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रिंस ने झटके 6 विकेट पर पीएसी जीता

पटना। बीसीए द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में पीएसी ने केएनसीसी को 3 विकेट से पराजित किया।

केएनसीसी की ओर से निशांत राज ने 55 और पीएसी की ओर से अमित ने 54 रन की पारी खेली। केएनसीसी के प्रिंस राज सिंह ने 34 रन देकर 6 विकेट चटकाये पर उनकी मेहनत बेकार चली गई।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में टॉस केएनसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाये। जवाब में पीएसी की टीम 18.4 ओवर में सात विकेट 147 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीएसी के अमित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
केएनसीसी : 29 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट निशांत राज 55,निखिल 11, निखिल सिंह 38, रौशन 2/13, उत्कर्ष 2/27,शुभम सिंह राजपूत 1/31,अमित 4/30, आर्यन चंद्रा 1/30

पीएसी : 18.4 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन, अमित 54, पीयूष 42, अमित पटेल 23,अतिरिक्त 15, मनीष 1/21, प्रिंस राज सिंह 6/34

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक