SSR T-20 Cricket Championship League में नसीब स्पोर्टस अकादमी 15 रनों से जीती

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग 2023 का छठा मैच नसीब स्पोर्टस अकादमी पटना और यंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना के बीच खेला गया जिसमे नसीब स्पोर्टस अकादमी की टीम ने यंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना को 15 रनों से हरा दिया।

राहुल चौधरी के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (31 बॉल 49 रन और 2 महत्वपुर्ण विकेट चटकाए) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार के पूर्व क्रिकेटर तुषार कान्त के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में नसीब स्पोर्ट्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नसीब स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे राहुल चौधरी 49 रन, अमर 32 रन, नीतीश 23 रन की सहयता से 160 रन 8 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम से उत्तम ने 3 और नितीश ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में आदित्य 34 रन, नितीश 28 रन, उज्ज्वल 21 रन की मदद से 9 विकेट के नुक्सान पर 145 रन ही बना सकी। नसीब स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से राहुल चौधरी, रिषव राकेश और तुषार ने 2-2 विकेट चटकाए।

आज के इस मैच में SSR के अध्यक्ष श्री शंकर राय, सयुंक्त सचिव गौरव सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पृथ्वि राज तथा निकेश कुमार, मन्जीत सिंह, प्रवीण सिंह, अंकित सिंह, सोनू, अजय कुमार आदि मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर:-

नसीब स्पोर्ट्स अकादमी – 160/8 (20 over)
राहुल 49, अमर 32, नितीश 22 रन। उत्तम – 3/17, नितीश – 2/37
यंग स्टार क्रिकेट क्लब – 145/9 (20 over)
आदित्य – 34, नितीश – 28, उज्ज्वल – 21 रन
राहुल चौधरी – 2/29, रिषव राकेश – 2/27, तुषार – 2/29

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव