Home Bihar गंगा को हराकर गोदावरी बनी प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

गंगा को हराकर गोदावरी बनी प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

by Khelbihar.com
  • प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
    फाइनल मुकाबले में गंगा को 8 विकेट से हराया
  • गोदावरी की अपूर्वा प्लेयर आफ द मैच व टूर्नामेंट

पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर गोदवारी ने कब्जा जमाया. स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में निशु इंटरप्राइजेज के बैनर तले खेले गए फाइनल मुकाबले में गोदावरी ने गंगा को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बता दें कि इस प्रतियोगिता में गोदावरी ने लीग के मैचों में गोदावरी की टीम ने अजेय रहते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था.

मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि फाइनल उपरांत विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि मेयर सीता साहू ने जबकि उपविजेता टीम को डिप्टी मेयर रश्मि कुमारी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं प्लेयर आफ द फाइनल व प्लेयर आफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी गोदावरी की अपूर्वा को प्रदान किया गया.

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, टीम गंगा की निक्की कुमारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीम गोदवारी की अर्पणा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक गोदावरी की अपूर्वा रही. इन सभी को मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा रजा ग्रुप आफ स्कूल की निदेशक फराह खान व सीएआईटी की निदेशक रूचि अरोड़ा कुमार ने भी सम्मानित किया.

इस मौके पर कन्हैया कुमार सिन्हा, देवकी नंदन दास, प्रेम बल्लभ सहाय, आशीष दास, अजय कुमार, तरूण कुमार, अशोक कुमार, विष्णु शंकर, रोश सिन्हा, प्रेमशंकर, एडवोकेट राजेश कुमार, महफूज कमर, निखिलेश रंजन, अजय कुमार कैप्टन स्पोटर्स के निदेशक मयंक शर्मा, निशु इंटरप्राइजेज के निशांत, किशोर व आदि मौजूद रहे. मंच का संचालन सुरेश कुमार मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रेमनाथ खन्ना ने किया. प्रतियोगिता में अंपायर जसीम अहमद, राजेश कुमार, स्कोरर बीसीए के नितेश व अभिनव और आनलाइन स्कोरर प्रियांशु राज रहे.

संक्षिप्त स्कोर

टीम गंगा: 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन, निक्की कुमारी 35, साना अली 25, दीपा कुमारी 12, अतिरिक्त 25, विकेट— अवनी खंड 2/31, भाग्यश्री 2/24, अपूर्वा 1/19, अर्पणा 1/20

गोदावरी: 25.1 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन, खुशबू 37, अपूर्वा कुमारी 62, अतिरिक्त 22, विकेट— प्रगति सिंह 1/17, तेजस्वी 1/15

Related Articles

error: Content is protected !!