कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 : बीबीआईटी थंडरबोल्ट व आरआईटी चैंपियंस विजयी

पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में बीबीआईटी थंडरबोल्ट और आरआईटी चैंपियंस ने जीत हासिल की। पहले मैच में बीबीआईटी ने जेबीआईटी चैंजर्स को दो विकेट जबकि आरआईटी चैंपियंस ने जीएनआईओटी ब्लास्टर को 69 रन से हराया।

पहले मैच में बीबीआईटी थंडरबोल्ट ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेबीआईटी चैंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाये। जवाब में बीबीआईटी थंडरबोल्ट ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अविनाश (3 विकेट, 11 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में आरआईटी चैंपियंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20ओवर में अभ्युदय के शतक की बदौलत 6 विकेट पर 166 रन बनाये। जवाब में जीएनआईओटी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शतकवीर अभ्युदय सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

जेबीआईटी चैंजर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन, अयान घोष 46,आशीष गुप्ता 23,राजवीर 11, अतिरिक्त 30, अविनाश 3/20,प्रियांशु प्रतीक 2/14,अंकित राज 1/23, रन आउट-1
बीबीआईटी थंडरबोल्ट : 19.4 ओवर में 8 विकेट 126 रन, कुमार शान 49, नितिन 18, अविनाश 11, अतिरिक्त 27, राजवीतर 3/20, प्रतीक सिन्हा 2/21, दक्ष राज 1/22, अयोन घोष 1/27, रन आउट-1
दूसरा मैच
आरआईटी चैंपियंस : 20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन, अभ्युदय सिंह 100,अभिषेक 28, हर्ष वर्मा 13, अतिरिक्त 21, आरव झा 2/26, संयम शेखर 2/22, अमृत 1/125 रणवीर 1/37
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन, आरव झा 20, पीयूष 19,दीपू 12,आर्यन मेहता 11 अतिरिक्त 13, शिवम 2/16, हर्ष वर्मा 2/21, हरिओम 2/25, उत्कर्ष 1/24,अंकित 1/11 रन आउट-1

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब