विन एकेडमी सुखदेव नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

  • विन एकेडमी क्वाटर फाइनल में
  • नॉलेज वैली स्कूल ने महाविधा ग्लोबल स्कूल को हराया
  •  अगस्त्य और शुभम सिेंह बने कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच

पटना : विन एकेडमी ने जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को 7 विकेट से पराजित कर उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर इन्दू नारायण फाउन्डेशन केे तत्वाधान में चल रही बी पी एस फाउन्डंशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी से क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के दूसरे मैच में नॉलेज वैली स्कूल ने महाविधा ग्लोबल स्कूल  को 2 विकेट से पराजित कर पूल सी में 3 अंक प्राप्त किए।विन एकेडमी के शुभम सिेंह जिन्हांने 20 रन देकर 5 विकेट लिए को आयोजन सचिव  श्री विजय कुमार नारायण चुन्नू ने जबकि नॉलेज वैली स्कूल के. अगस्त्य  जिन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए को कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच  का पुरस्कार श्री अंजनी कुमार ने दिया।

आज के पहले मैच में महाविधा ग्लोबल स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए    24.5 ओवर में 124 रन बनाकर आल आउट हो गई।

जवाव मे खेलते हुए नॉलेज वैली स्कूल 22 ओवर में 8 विकेट खो कर 125 रन बना लिए।दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की टीम  21.3 ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई

जवाव में खेलते हुए विन एकेडमी की टीम 11.5 ओवर में  3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 75 रन बना लिए

स्ंाक्षिप्त स्कोर.

महाविधा ग्लोबल स्कूल 124/10, 24.5 ओवर, सुरज कुमार 23,नंन्द किशोर, 21, रोहित 21, अमन शर्मा 21, प्रिसं 16, अगस्त्य 21/2, उत्तम कुमार 26/2,

नॉलेज वैली स्कूल 125/8 22 ओवर, रवि 22, जयन्त राज 16, पार्थ 15, पियुष 13, उज्जवल कुमार 7/2, अभिषेक 24/2, सुरज 36/2

जेवियर इंटरनेशनल स्कूल 71/10, 21.3 ओवर, प्रतियुष 25 शुभम 20/5, उत्कर्ष 8/2

विन एकेडमी 75/3, 11.5 ओवर सोनु यादव 34, संस्कार 21, सुशांत आजाद 21/2

कल का मैच 31 मार्च, 7,30 बजे दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल बनाम देव पब्लिक स्कूल 11.30बजे हैप्पी हाई स्कूल बनाम ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल।

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक