SSR T20 क्रिकेट Championship लीग में बरबिघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का बीसवाँ मैच आज Soul क्रिकेट क्लब पटना और बरबिघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा के बीच खेला गया। जिसमें बरबिघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा की टीम ने Soul Cricket Club को 7 विकेट से हरा दिया।

अन्शुमन सिंह के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (35 बॉल 58 रन) के लिये आज के मुख्य अतिथि शारिरीक शिक्षक आभाश कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।
आज के मैच में Soul क्रिकेट क्लब पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Soul क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आर्यन पांडेय 43 रन, आयुष 26 रन और गौरव 20 रन की सहयता से 155 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं बरबिघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा की टीम से अनुज ने 1, जतिन ने 1 और सोनू सिंह ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी बरबिघा क्रिकेट क्लब की टीम 17.2 ओवर में संजीव 68 रन, अन्शुमन 58 रन और जतिन 23 रन की पारी की मदद से 156 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना कर मैच अपने नाम कर ली। Soul क्रिकेट क्लब की टीम के तरफ से मानव ने 2 विकेट और आभाश ने 1 विकेट लिए।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बरका बगीचा के समाज सेवक रोहित सिंह, मंटू सिंह और सन्तोष केशरी के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर:-

Soul क्रिकेट क्लब – 155/4 ( 20 over)
आर्यन 43 रन, आयुष 26 रन, गौरव 20 रन।
अनुज – 1/20, सोनू सिंह – 1/33, अमन 1/20, जतिन 1/14।
बरबिघा क्रिकेट क्लब शेखपुरा – 156/3 (17.2 over) – संजीव – 68 रन, अन्शुमन – 58 रन, जतिन 23 रन।
मानव – 2/21, आभाश – 1/39

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक