इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में संत मैरी पब्लिक स्कूल व क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल बना चैंपियन

गया : शहर के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल गया डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया इस टूर्नामेंट में गया शहर के 08 स्कूल ने भाग लिया, जिसमें क्रेन मेमोरियल स्कूल गया, जीबीआरसी टेकारी, डीपीएस दुभाल, डीएवी कैंट, सेंट मैरी, जीबीसस कैंट, आर्मी पब्लिक स्कूल एवं जीडी गोयनका।

यह टूर्नामेंट 2 दिवसीय था जो 6 और 7 मई को हुआ,
वही गर्ल्स में संत मैरी पब्लिक स्कूल ने इस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया वहीं द्वितीय स्थान पर क्रेन मेमोरियल स्कूल गया की टीम रही,वहीं तीसरे स्थान पर गर्ल्स में क्रेन मेमोरियल शेरघाटी की टीम रही चौथे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल

बॉयज सेक्शन में क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया और क्रेन मेमोरियल शेरघाटी उपविजेता रही , तीसरे स्थान पर संत मैरी पब्लिक स्कूल की टीम रही चौथे स्थान पर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की टीम रही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में क्रेन मेमोरियल स्कूल के हरश राज को चुना गया वही लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में आर्मी पब्लिक स्कूल की खुशी कुमारी को चुना गया।

इस मौके पर जी डी गोयनका की प्रिंसिपल कीर्ति श्रीवास्तव चाकन थाना के एसएचओ – Mohan parsad singh ,
गया के डीपीओ – Tanweer Ahmad ,
गया ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव – Jitender Singh, जज्बा वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल,
क्रेन मेमोरियल शेरघाटी की प्रिंसिपल – Partibha Singh
गया डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष – Sadhu saran sinha और उप सचिव – Nilesh Kumar barik उपस्थित थे!!

टूर्नामेंट का आयोजन गया डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं जी डी गोयनका स्कूल ने संयुक्त रूप से किया गया।।
इस अयोजन मे मुख रूप से गया डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सरवर अली एवं जी डी गोयनका स्कूल के खेल प्रशिक्षक मो फैजान खान थे।।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्रखर ज्ञान और तुषारकांत का शानदार शतक

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ