बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में मृगंक के फिरकी में फंसा बेल्ट्रान, 8 विकेट से जीता बासा

पटना : बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 का छठा मैच बासा व बेल्ट्रान के बीच खेला गया. जिसमें बासा ने आठ विकेट से जीत दर्ज की.

राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में दुधिया रोशनी में खेले गए इस मैच में बेल्ट्रान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बेल्ट्रान की पूरी टीम बासा के गेंदबाज मृयंक दास के आगे ठीक नहीं सकी और 16.3 ओवर में 109 रन पर आलआउट हो गई. बेल्ट्रान के लिए कप्तान संतोष मल्ल ने सर्वाधिक 44 व हसनैन ने 22 रन बनाए. इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक नहीं बना सका.

जवाब में खेलने उतरी बासा की टीम ने लक्ष्य को शशीम राठौर के नाबाद 48 रन की बदौलत 11.2 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान खिलाड़ियों व दर्शकों का हौसलाफजाई करने के लिए बिग बॉस सीजन 12 फेम सिंगर दीपक ठाकुर मौजूद रहे. मैच समाप्ति उपरांत उत्कर्ष बैंक के मैनेजर श्रीवंश मिश्रा और लीग के उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार
ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेल्ट्रान के कप्तान संतोष मल्ल व विजेता टीम के मृयंक दास को संयुक्त रूप से दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर: बेल्ट्रॉन 16.3 ओवर में 109 रन पर आलआउट, तरूण कुमार सिंह 14, संतोष मल्ल 44, हसनैन 22, अतिरिक्त 22, विकेट- मृयंक दास 5-9, शशीम राठौर 2-23, मुकेश पंकज मणि 1-32, मनोज कुमार 1-13, रवि आर्या 1-2
बासा: 11.2 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशीम राठौर नाबाद 48, मंगल महरौर 22, अश्विनी सिंह नाबाद 11, अतिरिक्त 12, विकेट- विवेक गर्ग 2-33
कल का मैच -30/05/2023 बीएसपीएचसीएल बनाम बीएसपीटीसीएल

Related posts

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव