सीएबी परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 2 विकेट से हरा कर परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। रौनक ने 103 जबकि आदित्य 50 रन बनाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 24.5 ओवर में 8 विकेट पर 213 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तन्मय ने 62 रन बनाये। विजेता टीम के तन्मय को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्य प्रकाश गुप्ता ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, रौनक नाबाद 103, आदित्य 50, अनीस 26, अतिरिक्त 11, तन्मय 3/33, आदित्य 2/44, छोटू 2/54, प्रिंस 1/47, अनिमेष 1/33

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 24.5 ओवर में 8 विकेट पर 213 रन, तन्मय 62,अंकित 46, आयुष 23, अनमोल 14, अतिरिक्त 30, आदित्य 2/33, हर्ष 1/18, नितीन 1/41,अविनाश 1/14, आयुष 1/45, सोनू 1/35

Related posts

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,

बिहार क्रिकेट संघ में फैली भ्रष्टाचार का ख़ुलासा,पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी ने एक साथ लगाए आरोप

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक