सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ,दहियावाँ टाइगर्स जीता

सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय जी के द्वारा हुआ एवं साथ छपरा नगर निगम के उपमेयर रागिनी देवी के द्वारा हुआ प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह सचिव विपिन कुमार सिंह संयोजक राजेश राय सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी कुमारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा संजय सिंह सुनिल कुमार सिंह आलोक राज विभूति नारायण शर्मा पॉल स्माइल मंत्री जी को सम्मानित किया।

आज का मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम सेंगर टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन बनाए जिसमें अर्पित 45 मनीष 40 और चन्दन ने 16 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए दहियावाँ टाइगर्स के तरफ से प्रशान्त 2 आरिफ 2 चन्दन 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलते हुए दहियावां टाईगर्स 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें रौशन 43 सतीश 30 प्रशान्त 14 हर्ष 12 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स के तरफ से राहुल 2 कुन्दन 2 विकेट लिए यह मैच दहियावाँ टाइगर्स ने सेंगर टाइगर्स को 5 विकेट से हराया कल का पहला मैच 8 बजे सोनपुर वॉरियर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स दुसरा मैच 12 बजे परसा वॉरियर्स बनाम टीम छपरा के बीच होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब