पाँच मैचों की सीरीज में टारगेट रॉयल बना चैंपियन।

किशनगंज : शाहिद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम खगड़ा में टारगेट रॉयल बनाम टारगेट टाइटन के बीच पांच मैचो की सीरीज का आज पांचवा और अंतिम मैच 25/25 ओवरों का खेला गया जिसमें टारगेट रॉयल के कप्तान इनाम जमील में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए जिसमें विशाल कुमार चौधरी ने 24 गेंदो का सामना करते हुए 46 रन शौर्य कुमार ने 44 गेंदो का सामना करते हुए 43 रन अहान प्रथम ने 51 गेंदै का सामना करते हुए 38 रन एवं रोहन जोगी ने 20 गेंदै का सामना करते हुए 22 रन का योगदान दिया वही टारगेट टाइटन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय कुमार सिंह ने दो विकेट आरिज अनवर ने दो विकेट एवं सत्यजीत सिंह ने एक विकेट हासिल किया।

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट टाइटन ने निर्धारित 25 ओवर का सामना कर 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सके जिसमें फैजल खान ने 17 गेंदो का सामना कर 26रन श्लोक कुमार ने 41 गेंदो का सामना करते हुए 21 रन पंचम कुमार ने 14 गेंदो का सामना करते हुए 15 रन एवं प्रिंस कुमार ने 13 गेंदो का सामना करते हुए 10 रन बनाएं वही टारगेट रॉयल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने तीन विकेट इनाम जमील ने एक विकेट शौर्य कुमार ने एक विकेट उज्जवल कुमार ने एक विकेट एवं दीक्षांत तिवारी ने एक विकेट हासिल ।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मैग्नु के सौजन्य से सीरीज के फाइनल मैच लिए ट्रॉफी प्रदान किया गया। 43 रन एवं एक विकेट लेने वाले शौर्य कुमार को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच शौर्य कुमार को बिहार होमगार्ड के जवान सत्यनारायण घोष ने ट्रॉफी प्रदान किया

सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज भी शौर्य कुमार रहे मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी टारगेट क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने प्रदान किया वही उपविजेता टीम के कप्तान पंचम कुमार को उपविजेता ट्रॉफी किशनगंज के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह ने प्रदान किया विजेता टीम के कप्तान इनाम जमील को किशनगंज यातायात प्रभारी सरोज कुमार ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।