सीनियर वुमन वन डे ट्रॉफी: मिज़ोरम ने बिहार को 3 विकेट से हराया

  1. पटना। किट क्रिकेट स्टेडियम(कटक) में खेले गए सीनियर महिलाओं की एक दिवसीय टूर्नामेंट में मिज़ोरम के खिलाफ  बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

बिहार टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर  157 रन का स्कोर खड़ा किया। बिहार के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अपूर्णा ने 61(97) रन और अमीषा कुमारी अंशु ने 26 (82) रन की पारी खेली। इसके अलावा कोमल कुमारी 16 रन बनाकर आउट हुई, जबकि अपूर्व 15 रन बनाकर नाबाद रही।  मिज़ोरम के तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरंग ने 3 विकेट, जाकिनता और  रिण ने 2- 2 विकेट तथा वर्षा और ममता ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।

157 रन का पीछा करते हुए मिज़ोरम की टीम ने इस टार्गेट 48 ओवर में ही प्राप्त कर लिया, मिज़ोरम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फ़िलफ़िल ने 44 (93) रन और एमपी सींगसन ने 36 (43) रन की पारी खेली। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रगति सिंह 2 विकेट और रचना और अपुर्वा को 1 विकेट मिला।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब