सी के नायडू U-23: बिहार के आयुष लोहारिका का शतक, फिर भी दिल्ली मजबूत स्थिति में

पटना: अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे सी के नायडू U-23 मैच के दूसरे दिन बिहार की पहली पारी 274 रन बनाकर समाप्त हो गई। आयुष लोहारिका 115 रन, अंकित राज 77 रन और आयुष आनंद 41 रन के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। दिल्ली की ओर से मनन भारद्वाज ने 5, अखिल चौधरी ने 4 और हार्दिक शर्मा ने एक विकेट लिए।

दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक दिल्ली की टीम दो विकेट खोकर 252 रन बनाकर बिहार की पहली पारी के स्कोर से 22 रन पीछे है। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज 135 रन और विवेक यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली के सूजल सिंह 90 रन और हार्दिक शर्मा 17 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। बिहार की ओर से अंकित राज और निशांत ने एक-एक विकेट चटकाए।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब