रणजी ट्रॉफी: बिहार ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ़ मैच कराया ड्रॉ, 5 विकेट लेकर रवि किरण बने मैन ऑफ द मैच 

पटना: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच का रणजी ट्रॉफी मैच बिहार हार जीत के समाप्त हो गया। इस मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर छत्तीसगढ़ को 3 अंक और बिहार को एक अंक मिला।

इस मैच में टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ ने बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा कर सकी, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में दो विकेट पर 329 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में छत्तीसगढ़ को 221 रन की बढ़त हासिल हुई।

छत्तीसगढ़ टीम के पहली पारी की घोषणा के बाद बिहार की टीम मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट पर 144 रन बनाए। मैच के अंतिम दिन बिहार की टीम दूसरी पारी में सात विकेट पर 226 का स्कोर बनाई। समय सीमा समाप्त होने के कारण इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मौसम के कारण पूरे चार दिन में 198.4 ओवर का खेल हो सका।

बिहार की ओर से दूसरी पारी में श्रमण निग्रोध 60 रन, बाबुल कुमार 52 रन, आकाश राज 31 रन, सकिबुल गनी 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बिपिन सौरभ 30 रन तथा वीर प्रताप 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज रवि किरण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बिहार का अगला 19 जनवरी से मैच विक्टोरिया पार्क, मेरठ में उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब