सी.के नायडू U-23: वैभव सूर्यवंशी का चला बल्ला,91 रन बनाए पर उत्तराखंड ने बिहार को हराया I

पटना:महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान मे खेले जा रहे सी के नायडू U-23 टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने दूसरे दिन ही बिहार को पारी और 36 रन से पराजित कर दिया।  इस मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीत कर, बिहार पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

बिहार पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 72 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि उत्तराखंड ने पहले पारी में 282 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में उत्तराखंड ने बिहार पर 210 रन की बढ़त हासिल की। बिहार की  टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, नतीजतन बिहार को एक पारी और 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 बिहार के तरफ से दूसरे पारी में बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यबंशी ने 91 रन और सुरज कश्यप ने 57 रन की पारी खेली, उत्तराखंड के सत्यम बालीयान ने दोनों पारी में 5-5 विकेट चटकाए , जबकि दूसरी पारी में हर्ष ने 3 विकेट और अवनीश और अंकित को एक-एक विकेट मिले। बिहार का अगला मैच 28 जनवरी से कल्याणी (बंगाल) में बंगाल के खिलाफ होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब