रणजी ट्रॉफी: बिहार और उत्तर प्रदेश मैच ड्रा,बिहार के सरमन निग्रोध बने मैन ऑफ़ द मैच

पटना: मौसम की मार से हलकान बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच  विक्टोरिया पार्क स्टेडियम (मेरठ) में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में दोनों टीम को दो-दो अंक मिले।

रणजी मुकाबले में खराब मौसम के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बिहार ने पहले पारी में सभी विकेट खोकर 260  रन का स्कोर किया।  बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सरमन नीग्रोध ने 87 रन,  राघवेन्द्र प्रताप 75* रन,  शाकिबुल गनी ने 41 रन की पारी खेली।  उत्तर प्रदेश के तरफ गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 4 विकेट, कार्तिक ने 2 विकेट ,नीतीश, अंकित और विनीत को एक-एक विकेट मिले।

बिहार के 260 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने आए उत्तर प्रदेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर  45 रन बनाए।  खराब मौसम के बजह से उत्तर प्रदेश टीम  महज  4.4 ही बल्लेबाजी कर पायी I बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए वीरप्रताप ने 2 विकेट और विपुल कृष्णा ने 1 विकेट चटकाए। बिहार का अगला मैच 26 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में केरल के खिलाफ होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब