DEAF सोसाइटी नई दिल्ली ने किया जी.एस हैरी को सम्मानित,

नई दिल्ली : DEAF सोसाइटी न्यू दिल्ली द्वारा आयोजित चौथी T20 दिल्ली DEAF स्टेट स्कूल लेवल क्रिकेट चैंपियनशिप बीएमवीबी ग्रेटर कैलाश बनाम एनपीएसडी रोहिणी जिसमें 12 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।

मैच शुरू होने से पहले वहां अतिथि के रूप में उपस्थित जी.एस हैरी ( A Indian Veteran Cricketer a Pharmacist Ex- Women Cricket National selector 3 Years ) को DEAF सोसायटी न्यू दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा वहां पर मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स सन के md पवन गुलाटी अन्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार मट्टा, देवदत्त,गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनपीएसडी रोहिणी की टीम ने सभी विकेट खोकर 13.3 ओवर में 151 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवाब में बीएमवीबी ग्रेटर कैलाश की टीम 17.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 139 रन ही बना सका। मैन ऑफ़ द मैच अजित तोमर को 66 रन बनाने के लिए दिया गया।

 

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में