पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल कल से पटना में

पटना : बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में दूसरी पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल से (26 जनवरी) कैपर स्पोर्ट्स क्लब, आर्य समाज मंदिर रोड, पटना में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह का आयोजन दोपहर 3.00 बजे किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि विकास कुमार उपसमाहर्ता, पटना, विशिष्ट अतिथि रामा रंजन सिंह अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय व राज कुमार सिंह, निदेशक, कैपर स्पोर्ट्स क्लब, पटना होंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया की इस अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, असम व मेजबान बिहार की टीमों सहित पड़ोसी देश नेपाल के खिलाड़ी भी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता के सभी मैचों के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय स्तर के चार कोर्ट का निर्माण किया गया है।

मैचों के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर के 12 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं संयोजक वीरेन्द्र सिंह के देखरेख में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।