Home Bihar Cricket News, जहानाबाद लीग:-ऑल स्टार ने श्रीराम सीसी को पारी और 18 रन से हराकर सेमी फाइनल में,

जहानाबाद लीग:-ऑल स्टार ने श्रीराम सीसी को पारी और 18 रन से हराकर सेमी फाइनल में,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Jahanbaad:जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग का आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में ऑल स्टार ने श्रीराम क्रिक्रेट क्लब को पारी और 18 रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


पहले दिन टॉस जीतकर श्री राम क्रिक्रेट क्लब पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 45 ओवर में 206 रन बना के पूरी टीम सिमट गई। श्रीराम के तरफ से नंदीम ने 61 और सोनू ने 58 रन का योगदान दिया।वहीं ऑल स्टार की तरफ से नवनीत ने 4 और रजनीश ने 3 विकेट लिया।पहली पारी में ऑल स्टार ने 45ओवर में 7 विकेट खोकर 290 रन बनाया और श्रीराम क्रिक्रेट क्लब पे 84 रन का बढ़त ले लिया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऑल स्टार की तरफ से गौतम ने नाबाद 89 रन का पारी खेला ।
साथ में रजनीश ने भी 64 रन का तेज पारी खेला।
साथ ही निशांत ने 38 और अमित ने 31 रन का योगदान दिया। श्रीराम क्रिक्रेट क्लब के लिए अनुराग – गोपी कृष्णा ने 2-2 विकेट लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीराम क्रिक्रेट क्लब की टीम रजनीश ,
गौतम, और कंचन कि खतरनाक गेंदबाजी के सामने 22.1ओवर में 66 रन बना के आल आउट हो गई। और मैच को पारी और 18 रन से हार गई।श्रीराम की तरफ से सिर्फ सचिन ही विकेट पे थोड़ी डर टिक पाए और 31 रन बनाए।ऑल स्टार की तरफ से रजनीश,गौतम,कंचन ने 3-3-3 विकेट लिया।
रजनीश को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैंन ऑफ द मैच दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!