Home बिहार क्रिकेट बिहार क्रिकेट के हित में सीओए के आदेश पर कोई कदम उठाने के लिए तैयार सीएबी:-आदित्य वर्मा

बिहार क्रिकेट के हित में सीओए के आदेश पर कोई कदम उठाने के लिए तैयार सीएबी:-आदित्य वर्मा

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।सीएबी(क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार) के सचिव आदित्य वर्मा  ने बिहार क्रिकेट  में जो की वर्तमान स्थिति  क्रिकेट को लेकर इसकी जानकारी बीसीसीआई के सीओए को एक पत्र भेज कर अवगत करबाया है कि जितना जल्द हो बिहार के क्रिकेटरों के हित के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें क्योकि खिलड़ियों की भविष्य की बात है ।।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान  में बिहार क्रिकेट असमंजस की स्थिति में है। जब से  आपके द्वारा भेजे गए ई मेल में दोनों ग्रुपों को यह कहा गया कि आप सक्षम न्यायालय से अपने बारे में जब तक कोई ठोस आदेश लेकर नहीं आते हैं तब तक बीसीए को कोई भी फंड नहीं दिया जायेगा। कल हुई सीओए की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

इन फैसलों से सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने सीओए से अपील की है कि इस साल का नया सत्र शुरू हो चुका है और जब तक बीसीए का मामला सुलझ नहीं जाता है तब तक बीसीसीआई एक वैकल्पिक व्यवस्था कर दें ताकि बिहार के क्रिकेटरों के बीच किसी प्रकार का संकट नहीं हो।

उन्होंने कहा कि सीएबी भी वर्तमान परिस्थिति में बिहार के क्रिकेटरों के हित के लिए कोई भी कदम आपके आदेश के अनुसार उठाने के लिए तैयार है।

Related Articles

error: Content is protected !!