Home Bihar 18वीं नेशनल के लिए बिहार मत्सोगी-डो टीम रवाना

18वीं नेशनल के लिए बिहार मत्सोगी-डो टीम रवाना

by Khelbihar.com

पटना : बिहार राज्य मत्सोगी-डो संघ के तत्वाधान में सिवान गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार के खिलाड़ियों से सिवान से प्रस्थान किया ।

बिहार मत्सोगी-डो संघ के सचिव श्री विनय कुमार ने बताया कि मत्सोगी-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हरयाणा के कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी में होने वाले 18वी राष्ट्रीय मत्सोगी-डो चैंपियनशिप में बिहार की टीम आज रवाना हो रही है जिसका नेतृत्व स्कूल ऑफ सेल्फ डिफेंस योगा एंड स्पोर्ट्स के डायरेक्टर श्री मुदस्सिर मुस्ताक टीम कोच के रूप में कर रहें हैं ।

सिवान जंक्शन पर सभी खिलाड़ियों के साथ महिला टीम कोच पूजा कुमारी, गोपालगंज ज़िला सचिव दिलीप कुमार, एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अनूप कुमार आदि की उपस्तिथि में ज़िले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ के. एहतेशाम अहमद और जनसुराज के जिलाध्यक्ष श्री इंतेखाब अहमद ने खिलाड़ियो को उत्साहवर्धन के स्टेशन पर उपस्थित हो कर हरी झंडी दिखा कर शुभकामनाओं एवं आशीष के साथ विदा किया ।

डॉ. के.एहतेशाम अहमद ने बताया कि सिवान ज़िले के राजबंशी देवी कन्या विद्यालय, दाऊद मेमोरियल कन्या विद्यालय तथा नौतन उच्य विद्यालय की लड़कियों के साथ साथ डी. ए. वी स्कूल, प्राइड इंटरनेशनल स्कूल, महावीरी विद्यालय के लड़कों ने भी विगत माह आयोजित 7वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर चुने जाने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आज रवाना किये गए ।

जिनमे क्रमशः छोटी कुमारी, भारती कुमारी, शैली कुमारी, फ़लक़ परवीन, श्रीति कुमारी, मंतशा परवीन, चांदनी कुमारी, रॉशनी कुमारी, ऋषिका खुशबू कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, श्रेया कुमारी, अनामिका कुमारी, आरती कुमारी, रेनु कुमारी, प्रिया रानी, सादिया नाज़, प्रियंका कुमारी, नंदनी कुमारी, अदिति कुमारी, आस्था कुमारी आदि तथा बालको में हुसैन मुस्ताक, बबलू कुमार, अली मुस्ताक, अनूप कुमार, मूसा अली , राहुल कुमार, अली आज़म, नीरज कुमार, ओम विकास साह, आर्यन खान, शिवम कुमार,निखिल कुमार सिंह, सुराज कुमार , आशीष कुमार, शरफ़ाज़ अली, आदि ने राष्ट्रीय खेल हेतु अपनी जगह सुनिश्चित कराई ।
समाजसेवी श्री इंतेख़ाब अहमद ने रास्ते के नास्ते का प्रबंध कराया वही डॉ के. एहतेशाम अहमद ने खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल के उम्मीद जताई ।

बिहार टीम 28 दिसंबर को हरयाणा पहुंच जाएगी तथा 28 से 31 दिसंबर तक नेशनल का कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दिलाने के बाद एक जनवरी को टीम वापस बिहार आ जायेगी ।श्रीमती राजबंशी देवी कन्या उच्य विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती रेनु तिवारी एवं शारीरिक शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी ने शुभकामनाओं के साथ आशीष दिया ।उक्त मौके पर फेडरेशन के पर्यवेक्षक डॉ अमीर उल हक़, समाजसेवी मुज़म्मिल मुस्ताक, पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्यासी मो.आफ़ताब आलम, डॉ, वाहिद अफ़ज़ल, गोविंद कुमार दूधनाथ राम, अनुपम देवी, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!