Home Bihar अंतर जोनल मुकाबले में अंगिका,सीमांचल,चंपारण और मगध जोन कि टीम विजयी।

अंतर जोनल मुकाबले में अंगिका,सीमांचल,चंपारण और मगध जोन कि टीम विजयी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 19 दिसंबर : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जोनल मुकाबला मैच स्थल सैंडिस कंपाउंड भागलपुर और संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में आज दिनांक 19 दिसंबर 2020 को दो – दो मुकाबले खेले गए।जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज पूल (ए) के खेले गए प्रथम मुकाबला में अंगिका जोन ने मिथिला जोन को 6 विकेट से और द्वितीय मुकाबला में सीमांचल ने शाहबाद को 31 रनों से पराजित किया।
जबकि पूल (बी) के खेले गए प्रथम मुकाबला में चंपारण जोन ने सेंट्रल जोन को 51 रनों से और द्वितीय रोमांचक मुकाबला में मगध ने तिरहुत को 30 रनों से मात दी।

पूल (ए):- सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में खेले गए आज का प्रथम मुकाबला अंगिका और मिथिला जोन के बीच खेला गया जिसमें अंगिका ने मिथिला को 6 विकेट से पराजित किया।उम्दा प्रदर्शन करने वाले बासुकीनाथ मिश्रा को शानदार 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।आज मिथिला जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आदर्श सिंह के नाबाद 34 रन, कमलाउद्दीन के 28 रन, कप्तान विभूति भास्कर के 24 रन और अनिकेत कुमार के 19 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर खड़ा किया और अंगिका को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया।अंगिका की ओर से अभिषेक ने 26/02 और हिमांशु सिंह ने 24/02 सफलता हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका जोन के बल्लेबाज बासुकीनाथ मिश्रा ने शानदार 50 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर जीत की मजबूत नींव रखी ।वहीं मोहम्मद ने नाबाद 35 रन और सूर्या ने नाबाद 10 रन की उपयोगी पारी खेली और 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर अंगिका जोन को जीत दिला दी।मिथिला की ओर से विकास झा, आदर्श सिंह, श्रेयस सुमन और प्रेम प्रियांक को एक-एक सफलता हाथ लगी।


वहीं पूल (ए) का दूसरा मुकाबला सीमांचल जोन और शाहाबाद जोन के बीच खेला गया जिसमें सीमांचल ने शाहाबाद को एक 30 रनों से पराजित कर दिया उम्दा प्रदर्शन करने वाले राज सिंह नवीन को 17/03 के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।इस मुकाबले में सीमांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अभिषेक बाबू के नाबाद 45 रन, विजय भारती के 44 रन, अंकित सिंह के 41 रन और श्रमण निग्रोध के 24 रन की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया और जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य शाहाबाद को दिया।शाहबाद की ओर से रितेश पांडे ने 32 रन देकर सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहाबाद की टीम सीमांचल के गेंदबाज राज सिंह नवीन के 17/03, नवनीत किसलय के 32/02 के सामने बल्लेबाज राजू कुमार के 40 रन, कप्तान वरूण राज के 38 रन और हर्ष राज पूरू के 37 रन के संयुक्त प्रयास के बावजूद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और सीमांचल की हाथों 31 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पूल (बी) :- संसारपुर खेल मैदान खगड़िया में आज का प्रथम मुकाबला चंपारण और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया जिसमें चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सकीबुल गनी के 44 रन, सचिन कुमार सिंह के 16 रन और विकास चौधरी के 14 रन की उपयोगी पारी के सहारे 19 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए और जीत के लिए सेंट्रल जोन को 129 रनों का लक्ष्य दिया।सेंट्रल जोन की ओर से अभिनव कुमार 15/03, रोशन कुमार सिंह 30/03, रश्मिकांत रंजन 21/02 और गौतम यादव ने 24/02 सफलताएं हासिल की।


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की पूरी टीम गेंदबाज अमोद कुमार यादव की अगुवाई में 21/03, रोहित कुमार 02/02, अनुज राज 19/02 और मुकेश व सचिन के एक-एक विकेट के सामने 18 ओवरों में 77 रन पर ही धराशाई हो गई और सेंट्रल जोन को चंपारण के हाथों 51 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
सेंट्रल जोन की ओर से गौतम यादव ने 21 रन और विश्वजीत गोपाला ने 19 रनों का योगदान दिया।आमोद यादव के उम्दा 21/03 प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।जबकि दूसरा मुकाबला मगध जोन और तिरहुत के बीच खेला गयापहले बल्लेबाजी करने उतरी मगध जोन के सभी नामी-गिरामी बल्लेबाजों का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा जिसमें शशिम राठौर ने 11 रन, हर्ष राज ने 15 रन और गौरव कुमार के नाबाद सर्वाधिक 18 रन की उपयोगी पारी खेली और पूरी टीम 16.5 ओवरों में महज 80 रन पर गेंदबाज चंदन कुमार के 13/03, ठाकुर देवाशीष के 24/02 के सामने सिमट गई।


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरहुत की टीम रणजी स्पिन गेंदबाज आशुतोष अमन के 05/02, समर कादरी के 09/02 और शशीम राठौर के 10/02 की तिकड़ी की कसी हुई किफायती गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवरों में 50 रन पर ही घुटने टेक दिए और मगध जोन ने इस निम्न स्कोर वाले मैच में तिरहुत को 30 रनों से करारी शिकस्त दी।तिरहुत की ओर से निशांत कुमार ने सर्वाधिक 27 रन और सतीश ने 11 रनों का योगदान दिया।
गौरव कुमार को नाबाद 18 रन और 1 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Related Articles

error: Content is protected !!