Home Bihar राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण सिवान में 11 से,टीम लिस्ट जारी

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण सिवान में 11 से,टीम लिस्ट जारी

by Khelbihar.com
  • 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप अब 24 से तमिलनाडु में

पटना 07 फरवरी: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 17 फरवरी तक मैरवा ( सिवान ) में किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन गत दिसंबर माह में मधुबनी में सम्पन्न हुए 28वीं बिहार राज्य जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

जूनियर टीम के खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक बादल कुमार ( पटना ),विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),विशाल सिंह ( सिवान ) व अमृता कुमारी ( सारण ) प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी बालक व बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी-सह-सिवान जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह को 10 फरवरी को अपराह्न 6 बजे तक शिविर स्थल पर रिपोर्ट करेंगे।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन 24 से 28 फरवरी तक डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में किया जा रहा है। पहले इस जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को मिली थी।

जिसका आयोजन 27 से 31 जनवरी तक मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में होना था लेकिन करोना महामारी के बढते प्रकोप के कारण स्थगित करना पड़ा। प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित 13 बालक व 13 बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: –

बालक वर्ग –

मुकुल कुमार,सूरज कुमार,सैफ अली ( नवगछिया ),नितीन कुमार, शशिकांत कुमार,संटू महाराज ( किलकारी ),राहुल कुमार,अजीत कुमार ( बेगूसराय ),आशीष कुमार ओझा,समीर कुमार ( सिवान ),आयुष कुमार ( वैशाली ),बॉबी कुमार ( भागलपुर ),आदित्य कुमार मंडल ( दरभंगा )।

बालिका वर्ग –

वंदना कुमारी,मुस्कान कुमारी,निधी कुमारी ( वैशाली ),पूनम कुमारी,कोमल कुमारी ( बेगूसराय ),साक्षी कुमारी ( सारण ),पिंकी कुमारी ( किलकारी ),शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी ( दरभंगा ),प्रिया यादव,गीता कुमारी,काजल कुमारी ( सिवान ),मधु कुमारी ( पटना )।

Related Articles

error: Content is protected !!