Home Bihar पूर्णिया चैलेंजर्स लीग के रोमांचक मुकाबले मे जीतकर टीएनपी सिटी एवेंजर्स फाइनल मे

पूर्णिया चैलेंजर्स लीग के रोमांचक मुकाबले मे जीतकर टीएनपी सिटी एवेंजर्स फाइनल मे

by Khelbihar.com

पूर्णिया : स्थानीय डीएसए में चल रहे पूर्णिया चैलेंजर्स लीग का पहला सेमीफाइनल मैच मंत्रा विजार्ड्स बनाम टीएनपीसिटी एवेंजर्स के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंत्रा विजार्ड्स ने 21ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बना पाई। मंत्रा विजार्ड्स की तरफ से शशि शेखर ने 18 गेंद पर 3 छक्काऔर 4 चौके की मदद से 44 रन और बिपिन सौरभ ने 23 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 40 रन बनाए। टीएनपी सिटी एवेंजर्स की तरफ से अनिमेष शर्मा, शकलैन और सत्यम कुमार ने 2_2 विकेट झटके।

174 रन का पीछा करते हुए टीएनपी सिटी एवेंजर्स ने 2 गेंद शेष रहते जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। टीएनपी सिटी एवेंजर्स की तरफ से रवि शर्मा ने 70 गेंद पर 8 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 107 रन बनाया।मंत्रा विजार्ड्स की तरफ अनुज राज ने एक बार फिर कसी हुई गैंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और सूर्यवंश ने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट झटका।

प्लेयर ऑफ द मैच रवि शर्मा को समाजसेवी बौआ पाण्डे के द्वारा पुरस्कृत किया गया।निर्णायक की भुमिका में संजीव तिवारी और राजीव नंदन सिंह थे जबकि थर्ड अंपायर तरविंदर सिंह और मैच रैफरी मो नैयर अली थे।

स्कोरर की भुमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती,बोर्ड स्कोरर रमण जी और डिजिटल स्कोरर विकल्प थे। जबकि उद्घोषक के रूप में विजय ली,दिनकर दीवाना और राजन आनंद थे जबकि फिल्ड मैनेजमेंट का काम अभिषेक ठाकुर,शरजील असर,विकास, अयान, रोहित कुमार ने संभाल रखा है।

इस मैच के दौरान पीडीसीए अध्यक्ष मो शमी अहमद, सचिव जयंत चौधरी,संयुक्त सचिव विजय मल्लिक,कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा,,सुधांशु शेखर पिंटू,किशोर कुमार,शिव शंकर चटर्जी,आफताब आलम के अलावा कई अन्य पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे।उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!