Home Bihar मोतिहारी के साबिर खान का चयन बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए चयनित, जिला संघ ने दी बधाई

मोतिहारी के साबिर खान का चयन बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए चयनित, जिला संघ ने दी बधाई

by Khelbihar.com

मोतिहारी : ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध खिलाड़ी साबिर खान(22 वर्ष)का चयन बिहार(U-23) क्रिकेट टीम में हुआ हैं।सकीबुल गनी के बाद साबिर खान मोतिहारी के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें बिहार क्रिकेट टीम में जगह मिली हैं।ज्ञात हो कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए सकीबुल गनी बतौर उपकप्तान बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के सदस्य हैं वही अब बतौर तेज गेंदबाज साबिर खान बिहार(U-23)क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि राज के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बीसीए चयनसमिति ने सेलेक्शन ट्रायल व कैम्प के आधार पर 15 सदस्यीय बिहार(U-23) क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया हैं।इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज मोतिहारी के साबिर खान का भी चयन किया गया हैं।

बीसीसीआई के द्वारा आयोजित कर्नल सी.के.नायडू टूर्नामेंट में यह टीम शिरकत करेगी जिसका आगाज 28 अक्टूबर को होगा। यह टूर्नामेंट बंगलुरू(कर्नाटक) में खेला जाएगा।ज्ञात हो कि तेज गेंदबाज सबीर खान प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं जो इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रहने के साथ-साथ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नेट बॉलर और कैम्प का हिस्सा भी रहे हैं।वही महिला क्रिकेट की बात की जाए तो मोतिहारी के तीन महिला क्रिकेट खिलाड़ी का भी चयन बिहार टीम के लिए हुआ हैं।हरफनमौला खिलाड़ी अंशु अपूर्वा व प्रीति कुमारी बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा हैं वही खुशी कुमारी बिहार(U-19) महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा होंगी।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम, सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, चयनसमिति चेयरमैन रामप्रकाश सिन्हा, चयनसमितिसदस्य संजय कुमार टुन्ना,स्टेट पैनल अम्पायर वेदप्रकाश ने साबिर खान,अंशु अपूर्वा, प्रीति कुमारी और खुशी कुमारी को बधाई व शुभकामनाएं दिया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!